ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के 52 जिलों में बारिश का अलर्ट


लखनऊ पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम फिर करवट ले रहा है। रविवार और सोमवार को राजधानी समेत प्रदेश के 52 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।सुलतानपुर जिले में सुबह बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक और बढ़ी है।मौसम विभाग ने 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने और वज्रपात की चेतावनी दी है। ओला भी गिरने का अनुमान है।मौसम वैज्ञानिक  के मुताबिक शनिवार शाम से ही राजधानी में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। रविवार व सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी। करीब 39 जिलों में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम पारा में करीब तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। सात फरवरी से फिर मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी। 15 फरवरी के बाद सर्दी का असर काफी कम हो जाएगा। आज रविवार सुबह से  मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह बूंदाबांदी होने से मौसम पलट गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि रविवार को ओलावृष्टि या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बौछार पड़ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं