ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर अयोध्या प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में 24 स्वास्थ्य कर्मियों की लगी ड्यूटी


सुलतानपुर अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सुल्तानपुर से दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 14 डॉक्टर, 2 चीफ फार्मासिस्ट और 8 फार्मासिस्ट शामिल हैं। मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक माह के लिए ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने बीते दिनों निर्देश दिए थे कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सक, फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। 15 जनवरी से 15 फरवरी तक अयोध्या में विविध कार्यक्रम होना है।जिसमें एक माह के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सभी को 14 जनवरी को तुलसी महिला चिकित्सालय में पहुंचना होगा।जिले की लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सर्जन डॉ. अंतरिक्ष श्रीवास्तव, बिरसिंहपुर 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय के आर्थो सर्जन डॉ. गिरजेश चंद्र, निश्चेतक डॉ. भाष्कर प्रसाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबेपुर से महिला चिकित्साधिकारी डॉ. सरिता रानी, भदैया सीएचसी के डॉ. सौरभ सोनकर, लंभुआ सीएचसी के डॉ. अनिल सिंह की ड्यूटी लगाया गया है। इसी तरह सीएचसी पीपी कमैचा के डॉ. सुनील कुमार, सीएचसी करौंदीकला के डॉ. सूर्यभान नाग, सीएचसी अखंडनगर के डॉ. सुधीर कुमार बरनवाल, बिरसिंहपुर 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय के डॉ. स्वतंत्र कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के डॉ. अनिमेश लाल और सीएचसी मोतिगरपुर के डॉ. अवनीश कुमार मिश्रा, बिरसिंहपुर 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय के डॉ. अद्वैत प्रताप सिंह, डॉ. मनीष कुमार केसरवानी की तैनाती की गई है।सबसे अधिक बिरसिंहपुर 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय से लगाए गए फार्मासिस्ट।वही बिरसिंहपुर 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय के चीफ फार्मासिस्ट अवधेश कुमार यादव, फार्मासिस्ट दीपक त्रिपाठी, हेमंत कुमार सिंह, हृदय राम मौर्या, सीएच धनपतगंज के फार्मासिस्ट मनोज श्रीवास्तव, महिला चिकित्सालय बल्दीराय के फार्मासिस्ट कृष्ण, सीएचसी कूरेभार के फार्मासिस्ट रवि चक्रवाल, पीएचसी ढेमा के फार्मासिस्ट राम प्रताप उपाध्याय और सीएचसी जयसिंहपुर के फार्मासिस्ट कमलेश्वर त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं