ब्रेकिंग न्यूज

इस सप्ताह अभी और गिरेगा तापमान


यूपी में इस सप्ताह अभी और गिरेगा तापमान खास तौर पर पश्चिमी यूपी के जिलों में ज्यादा सर्दी रहेगी और तापमान भी लगभग 12 से 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान गिरने का पूर्वानुमान है।जबकि पूर्वी यूपी में न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है।बात करें यूपी के जिलों में आज के मौसम की तो आज सुबह धूप रहेगी जबकि शाम होते-होते सर्द हवाएं चल लग जायेंगी और रात का तापमान गिरने की वजह से रात में लोगों को सर्दी का एहसास होगा।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक  ने बताया कि इस बार सर्दी सामान्य ही रहने का पूर्वानुमान है। इस पूरा सप्ताह न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। मौसम अभी इसी तरह बना रहेगा। दोपहर में धूप और शाम से लेकर रात तक ठंड रहेगी। यही नहीं लखनऊ में जल्द ही कोहरा देखने के लिए मिल सकता है।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक  ने बताया कि मेरठ और कानपुर पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडे जिले दर्ज हुए हैं क्योंकि यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है।उन्होंने बताया कि कानपुर का 14 डिग्री सेल्सियस जबकि मेरठ का 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है। वहीं अलीगढ़ का 18 लखीमपुर का 18 और वाराणसी गोरखपुर और बलिया का भी न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है जबकि लखनऊ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं