सुलतानपुर में BJP जिला मंत्री पर फायरिंग का मामला,एसपी ने देर रात घटनास्थल का किया निरीक्षण
सुल्तानपुर जिले में सोमवार रात भाजपा जिला मंत्री पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोका, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूना लिया है। स्वयं पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए। भाजपा नेता की तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है। कादीपुर तहसील अंतर्गत अखंडनगर थानाक्षेत्र के राहुल नगर बाजार में बीती रात भाजपा जिला मंत्री राजेश सिंह पर फायरिंग की घटना सामने आई। बताया गया कि वे राहुल नगर बाजार में अपनी किराना की दुकान पर थे कि बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे फायर झोका और भाग निकले। हालांकि गोली शीशे व एल्यूमिनियम के दरवाजे में लगी जिससे वे बाल-बाल बच गए। भाजपा नेता के भाई बृजेश सिंह ने बताया कि वो दुकान के अंदर सामान लगा रहे थे और भाई राजेश सिंह आगे की साइड में थे। दो लोग स्पलेंडर बाइक से आए थे, गाड़ी पर नम्बर प्लेट नहीं थी।घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकार कादीपुर शिवम मिश्रा, अखंडनगर व दोस्तपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ समय में ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और नमूना लिया। क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम व जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे और भाजपा नेता का हाल जाना। वही सूचना पर खुद पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया। जांचकर आसपास के लोगों का बयान दर्ज कराया। अखंडनगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वही क्षेत्र में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। स्थानीय लोग चर्चा कर रहे हैं कि कुछ माह पूर्व ही एक माननीय के भाई पर स्कार्पियो सवार ने हमला बोला। एफआईआर लिखी गई लेकिन आजतक स्कार्पियो सवार मिले नहीं लेकिन माननीय के भाई को गनर मिल गया। अब भाजपा मंत्री जो दिन भर क्षेत्र में ही रहते हैं। दुकान पर वे कभी बैठते ही नहीं। लेकिन बीती रात वे स्वयं दुकान पर थे। बदमाश बाजार में तब पहुंचे जब आसपास की दुकानें बंद हो गई। बदमाशों ने तमंचे से फायर किया और आसानी से भाग निकले। ऐसे में बाजार व स्थानीय लोग इस घटना को संदिग्ध मान रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं