ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में महामहिम राष्ट्रपति ने आयुष्मान भवः अभियान का वर्चुवल माध्यम से किया शुभारम्भ


सुलतानपुर महामहिम राष्ट्रपति ने आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ वर्चुवल माध्यम से किया । इस अवसर पर पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार मे आयुष्मान भवः कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा,  विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह,  विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह,  अपना दल जिला अध्यक्ष अभिनाश पटेल, जिलाधिकारी जसजीत कौर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चौधरी, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम को एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना गया।भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः का संचालन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा, प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा, मेडिकल कालेज से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रत्येक रविवार के अनुसार प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र पर सेवाएं प्रदान करेंगे, प्रत्येक गाॅव में आयुष्मान कार्ड, आभा आई0डी0, गैर संचारी रोग, क्षय रोग की जाॅच एवं सफल उपचार पर ग्राम पंचायत को हेल्थी विलेज से सम्मानित किया जायेगा। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, स्वैच्छिक अंगदान हेतु जागरूकता सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः नाम के एक अभियान का संचालन किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत पाॅच प्रमुख गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी, जिसमें सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत तथा आयुष्मान अर्बन वार्डस में गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी।   उन्होंने बताया सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान- ग्राम पंचायत सदस्यों जन अरोग्य समिति एवं रोगी कल्याण समिति के सहयोग से प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल स्तरों पर सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर स्वच्छता अभियान मनाया जायेगा। रक्तदान शिविर- नियमिति स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता और सामाजिक एकजुटता के अवसर पर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, अंगदान का संकल्प- अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता और लोगों को मृत्यु क बाद अंगदान करने का संकल्प लेने के लिये प्रेरित करना है। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत पीएम-जेएमवाई योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के लिये यह सुनिश्चित करते हु कि कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटे, स्व-पंजीकरण का उपयोग करके कार्ड निर्माण, एफएलडब्ल्यू उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) कार्ड निर्माण एजेंसियों स्वंयेवकों सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि का उपयोग करके कार्ड निर्माण व घर-घर ई-केवाईसी  कार्ड डिलीवरी किया जायेगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य मेला प्रत्येक सप्ताह, आयुष्मान सभा (02 अक्टूबर 23) व आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान अर्बन  विलेज के अन्तर्गत विभिन्न सेवाएं प्रदान की जायेंगी।   इस अवसर पर प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका जिला पुरुष/ महिला चिकित्सालय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त अपर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, मिडिया प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं