ब्रेकिंग न्यूज

सिपाही की बाइक का कटा 6 हजार का चालान


जालौन जिले में बिना हेलमेट और बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के सड़क पर बाइक चलाना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। जिसका  यातायात पुलिस ने 6 हजार रुपये का चालान काट दिया यह कार्रवाई यातायात पुलिस ने एक यूजर की शिकायत के बाद की। जिसके बाद मंगलवार शाम को पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर खुद मोर्चा संभाला और शराब पीकर तथा स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और सैकड़ों वाहन चालकों पर नकेल कसते हुए उनके चालान किये।

 यातायात पुलिस द्वारा यह अभियान तब चलाया गया जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक युवक ने वर्दी पहनकर बिना हेलमेट और बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के बुलेट बाइक लेकर जा रहे पुलिस कर्मी की तस्वीर पोस्ट करते हुये लिखा कि बिना हेलमेट के ये पुलिस वाले है यदि आम जनता बिना हेलमेट के होती तो उसका चालान काट दिया जाता क्या इस पुलिस कर्मी की बाइक का चालान किया जाएगा। जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक के साथ यूपी ट्रैफिक और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग किया।इस मामले का पुलिस अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया और जिसके बाद हेलमेट न लगाने पर पुलिस कर्मी का 1000 रुपए व हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न होने पर 5 हजार रुपये कुल 6 हजार रुपये का फाइन लगाया। इतना ही नहीं पुलिस ने उसे यूजर को पोस्ट भी किया।पुलिस कर्मी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद जालौन के पुलिस अधीक्षक  और अपर पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस को निर्देश दिया साथ ही उन्होंने खुद उरई शहर में अलग-अलग स्थान पर जाकर विशेष अभियान चलाया  इस दौरान शराब पीकर बाइक ड्राइविंग करने वाले तथा स्टेशन रोड पर स्टंटबाजी करने वाले 200 से अधिक युवकों के बाइक के चालान काटे पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में बिना हेलमेट और बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के बाइक चलाने वालों लोग इधर उधर से निकलते दिखाई दिये।वही इस मामले में  पुलिस अधीक्षक  का कहना है कि यातायात का नियम सभी के लिए बराबर है चाहे पुलिस वाला हो या आम जनता यदि वह यातायात नियम का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं