ब्रेकिंग न्यूज

18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

 


पिछले 48 घंटे से यूपी के कई जिलों में हो रही बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को आगरा, प्रयागराज समेत 18 जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। साथ ही कहीं-कहीं वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला 17 सितंबर तक जारी रह सकता है।गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई और लखीमपुर खीरी में आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सबसे बुरे हालात बाराबंकी में हैं। जहां सैकड़ों लोग अपने घरों में ही फंसे हैं।पूरा शहर तालाब बना हुआ है और कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है। बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए डीएम ने बुधवार को भी कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 सितम्बर को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात कानपुर नगर, उशाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं