पुलिस मुठभेड़ में गोवंश तस्कर घायल
सुलतानपुर जिले में बीती रात पुलिस और गोकशी में लिप्त बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश शमशेर उर्फ मोनू गोली लगने से घायल हो गया। बहरहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।दरअसल शुक्रवार को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार के पास स्थानीय लोगों ने गोवंशो के अवशेष मिलने के बाद प्रदर्शन शुरू कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोवंशों के अवशेष के साथ साथ भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया था।
जिसमें महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। इन्ही गिरफ्तार लोगों में से पुलिस ने मोनू उर्फ शमशेर नाम के बदमाश से कड़ाई की तो इसने और माल बरामदगी की बात कही। इसी की निशानदेही पर देर रात पुलिस इसे सेमरी बाजार के पास लेकर पहुंची थी। पुलिस की माने तो इसी माल छिपाने वाले स्थान पर मोनू उर्फ शमशेर ने अवैध तमंचा छिपाकर रखा रखा था। माल निकालने के बहाने ही शमशेर ने असलहा निकाला और पुलिस वालों पर फायर झोंक दिया। पुलिस वाले तो बच गये लेकिन जवाबी कार्यवाही में शमशेर के पैर में गोली लगी। बहरहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं