ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के 38 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट


लखनऊ उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लखनऊ में मंगलवार सुबह बलरामपुर हॉस्पिटल के सामने बारिश के कारण सड़क धंस गई। इसमें कार गड्ढे में गिर गई।

उधर भारी बारिश के चलते कुशीनगर में प्रधानमंत्री मोदी का 7 जुलाई को आने का कार्यक्रम रद्द हो गया।मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 38 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। इनमें 18 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, ज्यादातर जिले पूर्वी उत्तर प्रदेश के हैं। ये अलर्ट 5 जुलाई तक के लिए है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश के आसार हैं।मौसम विभाग के मुताबिक- पीलीभीत, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, देवरिया में भारी बारिश का अलर्ट है।मौसम विभाग के मुताबिक- बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर और गाजीपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं