ब्रेकिंग न्यूज

10 हजार घरों पर लगेगा सोलर पैनल


अयोध्या में जहां एक ओर भव्य राम मंदिर बन रहा है  वहीं दूसरी ओर राम नगरी को सोलर सिटी विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। आने वाले दिनों में अयोध्या धार्मिक और पर्यटन के साथ-साथ सोलर सिटी के रूप में भी जानी जाएगी। अवध विश्वविद्यालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों के छतों पर सोलर पैनल स्थापित किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले दिनों अयोध्या दौरे पर आने के बाद कहा था कि सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित होगी। यूपी नेडा विभाग में पिछले दिनों एक ड्रोन सर्वे कराया और उस सर्वे से यह पता चला कि अयोध्या में 12000 घरों में सोलर प्लांट लगाया जा सकता है। हालांकि अयोध्या के सभी सरकारी कार्यालय में सोलर प्लांट स्थापित कर दिया गया है। जो बच गए है उसमें सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।अयोध्या के मठ-मंदिरों में भी सोलर प्लांट लगाए जाने की कवायद तेज कर दी गई है। अयोध्या में दो चरणों में सोलर पैनल स्थापित करने के लिए कार्य होंगे। इसमें व्यक्तिगत लाभार्थी भी इस योजना में सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि हम लोगों ने ड्रोन सर्वे कराया था। उस सर्वे के दौरान 12000 ऐसे घर आए थे जिनके छतों पर सोलर पावर प्लांट लग सकता है। जो आवासीय भवन होंगे। हम लोग 10,000 घरों पर सोलर पावर प्लांट लगाएंगे। पहले चरण में राम पथ पर दोनों तरफ जो घर है। उनका भी सर्वे का कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। राम पथ के दोनों तरफ घर से लेकर दुकान तक सभी जगहों पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं