ब्रेकिंग न्यूज

63 शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट


उत्तर प्रदेश में लखनऊ कानपुर रायबरेली बहराइच समेत 63 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 40 से 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। कानपुर, लखनऊ में सुबह से बादल छाए हैं। अब 2 मई तक आंधी-पानी के आसार कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी ने बताया दक्षिण पाकिस्तान में बने चक्रवात की वजह से उत्तर प्रदेश में 2 मई तक आंधी-पानी का अलर्ट है। पहले मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक बारिश का अंदेशा जताया था। अब तेज हवाएं, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की आशंका बनी हुई है।जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उनमें कानपुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद समेत 63 शहर शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं