ब्रेकिंग न्यूज

सपा विधायक ताहिर ने डिप्टी CM बृजेश पाठक को दिया दोस्ती का हवाला: बोले- इसौली विधानसभा बेहद पिछड़ी, पहुंच रही घटिया दवाएं- बजट बढ़ाएं


सुल्तानपुर जिले के इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को दोस्ती का हवाला दिया है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से मित्रता धर्म निभाने का आवाहन किया है। कहा सुल्तानपुर में इसौली विधानसभा काफी पिछड़ी हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्रों पर घटिया दवाओं की सप्लाई की जा रही है। आप बजट बढ़ा लें तो गुणवत्ता में काफी सुधार आ जाएगा।सदन में संबोधन के दौरान विधायक ताहिर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वे स्वास्थ्य मंत्री से सहयोग मांगते हुए मित्रता का हवाला दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ पूर्व में सांसद रहे हैं। इस लिहाज से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में आप ठोस कदम उठा सकते हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लग MRI मशीन लगवाने की रखी मांग ।समाजवादियों ने तंत्र को बेहतर रखने की दिशा में काम किया है। यदि आप उनका सुझाव मानेंगे तो जिला हो या प्रदेश हर स्तर पर इसमें सुधार आएगा। इसौली विधानसभा क्षेत्र सुल्तानपुर में काफी पिछड़ा इलाका है। यदि वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर MRI मशीन लग जाए तो लोगों को बड़ी सहूलियत मिल जाएगी। आप हमारे मित्र रहे हैं साथ ही सांसद रहे हैं। दोस्ती का ख्याल करें आप। आपके पास राज्य को उसका बड़ा खजाना है। हमारे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश भैया भी बजट बढ़ाने की दिशा में मदद करने को तैयार हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले उपकरणों को रखने की आवश्यकता है। यदि आप सदन में इस दिशा में काम करने की बात कहें तो हम लोगों को बड़ी संतुष्टि मिलेगी। आप के प्रमुख लोहिया संस्थान और PGI से मरीज भगाए जा रहे हैं। आपको यह स्पष्ट करना चाहिए कि इतने बड़े संस्थानों पर ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते इस विषय पर आपकी नजर पैनी होनी चाहिए। 2491 मेडिकल कॉलेज में जो सरिया समेत अन्य उपकरण सीमेंट लग रहे हैं। क्या वह गुणवत्ता परक ढंग से लगाए जा रहे हैं। एकाध बार दौरा करके देख लें कि जो मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता कितनी बेहतर है।

कोई टिप्पणी नहीं