ब्रेकिंग न्यूज

मोटरसाइकिल मोबाइल व ATM कार्ड के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार


सुलतानपुर थाना गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम के  द्वारा  लूट की घटना का सफल अनावरण कर लूटी हुयी मोटर साईकिल व मोबाइल फोन व  एटीम कार्ड साथ अभियुक्त गण को गिरफ्तार। 14 जनवरी 2023 को वादी  जयप्रकाश चौरसिया पुत्र स्व0 धर्मपाल चौरसिया निवासी प्लाट न0 5A 451/451 नीयर मानसग्रीप तिराहा जरहरा रोड डेदीया नगर लखनऊ का दिनांक 13.01.23 समय 21.30 बजे खरसोमा के पास से  अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोटर साईकिल पल्सर, मोवाईल, ATM छीन लेने के सम्बध में तहरीर दिया गया । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 23/2023 धारा 392 भा0द0वि0 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा  के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन व प्रशान्त सिहं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिप्रेक्ष्य में थाना गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था  । दिनांक 19/01/2023 को थाना गोसाईगंज पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, तलाश संदिग्ध व्यक्ति , वांछित अभियुक्त में मोतीगंज नगर पुल पर मौजूद थी कि कुछ समय बाद स्वाट प्रभारी मय हमराह टीम के आए और हम सभी लोग आपस में खरसोमा अण्डर पास के पास हुयी लूट के बारे में चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि खरसोमा अण्डरपास के पास हुई लूट से समबंधित वही लोग एक मोटर साइकिल पल्सर जिसपर पीछे नम्बर प्लेट नही है । तीन व्यक्ति अभी अभी सैफुल्लागंज से सलारपुर रोड पर जा रहे हैं यदि आप लोग जल्दी करें तो पकडे जा सकते हैं इस सूचना पर थाना गोसाईगंज पुलिस व  स्वाट टीम मोतीगंज बाजार नहर पुल से आगे सलारपुर रोड पर चल दिये जैसे ही पुलिस टीम  बलरामऊ जंगल के पास पहुंचे तो एक मोटर साइकिल की लाइट सामने से आती दिखायी दी । पुलिस टीम द्वारा जब मोटर साइकिल को रूकने का इशारा किया गया तो ये लोग अपनी मोटर साइकिल को पीछे मोडकर भागने का प्रयास किये । मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी इतने मे पुलिस टीम द्वारा तीनो को मौके पर ही पकड लिया । पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर बताया 1-आदित्य सिहं पुत्र कर्मराज सिहं (20) निवासी धरसौली थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर 2- दिनेश मिश्रा पुत्र  राम मिलन मिश्रा (20) निवासी दियरा बाजार थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर 3- विश्वास तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी अलावलपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर बताया तथा भागने का कारण पूछा गया तो पहले इधर उधर की बाते करने लगे फिर कडाई से पूछने पर पकडे गए व्यक्तियों ने बताया कि साहब दिनांक 13/01/2023 को गोसाईगंज के खरसोमा अण्डर पास के पास से मै मेरे मित्र दिनेश मिश्रा व विश्वास तिवारी एक मोटर साईकिल से खरसोमा अण्डर पास के नीचे रात लगभग 9.15 बजे पहुचे और गाडी से उतर कर मै रोड में खडा हो गया तथा विश्वास तिवारी व दिनेश मिश्रा अगल बगल छिप गए । कुछ देर बाद एक मोटर साईकिल वाला आता दिखाई दिया कि मैने आ रहे व्यक्ति को हाथ देकर रूकवा लिया जैसे ही गाडी वाला रूका तो इतने में विश्वास तिवारी व दिनेश मिश्रा अगल बगल से आ गए और हम तीनों लोगों ने मिलकर उस व्यक्ति की मोटर साईकिल बजाज पल्सर,  मोबाईल फोन व एटीएम कार्ड छीन लिए थे । मोटर साईकिल छीनने के बाद मै उस व्यक्ति की मोटर साईकिल लेकर भाग गया था तथा विश्वास तिवारी व दिनेश मिश्रा अपनी मोटर साईकिल से मौके से भाग गए थे इसलिए डर वश आपलोगो को देखते हुए गाडी मोडकर भागने लगे थे ।

कोई टिप्पणी नहीं