ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी से मिलीं मिलिंडा गेट्स,बोली विश्व के लिए मॉडल बन सकता है UP


लखनऊ बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह अध्यक्ष मिलिंडा फ्रेंच गेट्स ने लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। गेट्स ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के लिए ही नहीं विश्व के लिए मॉडल बन सकता है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलिंडा गेट्स का स्वागत करते हुए पिछले दो दशकों में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।विशेष मुलाक़ात में मिलिंडा गेट्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।

मिलिंडा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बड़ी और सघन आबादी के बीच कोविड प्रबंधन का जैसा काम हुआ। उससे दुनिया को सीखना चाहिए।हाल के वर्षों में कोविड प्रबंधन और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश ने जैसा काम किया है वह एक अनुकरणीय मॉडल है।कोविड की चुनौतियों के बीच उत्तर प्रदेश के सघन जनसंख्या घनत्व और विविध सामाजिक चुनौतियों का सामना यहां के नेतृत्व ने जिस प्रकार किया वह अत्यन्त सराहनीय है। इतनी बड़ी और सघन आबादी के बीच वैक्सीनेशन का जैसा काम हुआ उससे दुनिया को सीखना चाहिए।उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा, वित्तीय समावेशन, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की कोशिशें प्रेरणा देने वाली हैं। उत्तर प्रदेश न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मॉडल है।

कोई टिप्पणी नहीं