ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी  रवीश गुप्ता ने आज गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय दूल्हापुर, विकास खण्ड लम्भुआ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा रसोई घर की साफ-सफाई इत्यादि का अवलोकन किया गया तथा मिड-डे-मील मेन्यू को चेक करने पर पता चला कि कढ़ी चावल के स्थान पर दाल-चावल बना हुआ पाया गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन खाना मानक मेन्यू के अनुसार ही बनाया जाय। उन्होंने दाल-चावल को चख कर उसकी गुणवत्ता को परखा, जो सही पायी गयी।  निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य चल रहा था तथा मेन गेट की छत डाली जा रही थी तथा बच्चे उसी से  आ जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा गया कि स्वयं की देखरेख में बच्चों को प्रवेश व निकास दिलायें, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।  क्रम में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि भविष्य में किसी भी विद्यालय में यदि बाउण्ड्री निर्माण का कार्य चल रहा हो तथा प्रवेश द्वार पर छत डाली जा रही हो तो ऐसी स्थिति में मेन गेट से दूर बाउण्ड्रीवाल के कुछ हिस्से को छोड़ दिया जाय, जिससे छात्र/छात्राएं आ जा सके तथा बाद में मेन गेट बन जाने के बाद उसे कवर कर लिया जाय। 

कोई टिप्पणी नहीं