ब्रेकिंग न्यूज

UP में 534 खिलाड़ियों को पुलिस विभाग में मिलेगी नौकरी

 


 लखनऊ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने 534 आरक्षी की भर्ती के प्रचार प्रसार के लिए खेल निदेशालय को पत्र लिखा है।क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने बताया कि 22 खेलों से 335 पुरुष खिलाड़ियों और 18 खेलों से कुल 199 महिला खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी। 18-22 वर्ष के युवा आवेदन के लिए अर्ह होंगेपुरुष व महिला वर्ग में वॉलीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, क्रॉसकंट्री, हॉकी, भारोत्तोलन, बुशू, ताइक्वांडो, साइकिलिंग, एथलेटिक्स, तैराकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, जूडो और कुश्ती के खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा पुरुष वर्ग में वाटर स्पोर्ट्स, फुटबाल, जिम्नास्टिक व हैंडबाल के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। पुलिस विभाग में भर्ती के लिए संबंधित खेल संघों के माध्यम से खिलाड़ियों तक जानकारी पहुंचाई जा रही है। नेशनल चैंपियनशिप, फेडरेशन कप नेशनल, अंतर राज्यीय चैंपियनशिप, अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता, विश्व स्कूल खेल, राष्ट्रीय विद्यालय खेल या अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। कुशल खिलाड़ियों को न्यूनतम आयु में दो वर्ष तथा अधिकतम आयु में पांच वर्ष तक की छूट विशेष परिस्थितियों में पुलिस महानिदेशक की ओर से दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं