ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर जनपदवासियों को दी बधाई


सुलतानपुर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 153वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती समारोह जनपद में हर्षोल्लास के वातावरण में मनायी गयी। गाँधी जयन्ती के अवसर पर जनपद के सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित लोगों को देश की एकता एवं अखण्डता का संकल्प दिलाया गया तथा महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। 

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज रविवार को कलेक्ट्रेट भवन पर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पुलिस लाइन में, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक विकास भवन में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का संकल्प अपने अधीनस्थों को दिलाया । इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि हर गरीब, जरूरतमंद की समस्याओं का समाधान एवं उनके साथ श्रद्धापूर्ण व्यवहार करना चाहिये, यही इन महापुरूषों के प्रतिसच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने गाँधी जयन्ती के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई भी दी।    इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित विचार गोष्ठी में जिलाधिकारी द्वारा गाँधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। निर्बलो का कल्याण सम्बन्धित अन्त्योदय की उनकी अवधारणा तथा भावनात्मक एकता और अखण्डता के विषय में उनके विचारों पर जानकारी दी गयी। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय,  मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उप जिलाधिकारी कहकशां अंजुम, सत्यनाथ पाठक समाज सेवी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा नगर स्थित महान विभूतियों डाॅ0 राम मनोहर लोहिया व चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी  कहकशां अंजुम व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।गाँधी जयन्ती के अवसर पर जनपद में प्रातः 6 बजे से मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व गिरजा घरों में एकल प्रार्थना में गाँधी जी के विचारों पर चर्चा की गयी तथा 7ः30 बजे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड मुख्यालयों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धी शिलापटों की सफाई एवं माल्यार्पण कार्यक्रम सहित जनपद मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं