शादी की जिद पर अड़ी युवती प्रेमी के घर दे रही धरना
लखनऊ कुशीनगर जिले में शादी को लेकर प्रेमिका की जिद का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने के लिए प्रेमी की चौखट पर धरना देकर बैठ गई है। प्रेमी और उसके परिजन घर मे ताला लगाकर फरार हैं। प्रेमिका के प्रेमी के चौखट पर बैठने की बात सुनकर मुहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को थाने बुलाया है।पूरा मामला कुशीनगर में पटहेरवा थाने के एक गांव का है।यहां पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी है। वहीं प्रेमी और उसके परिजन घर में ताला लगाकर फरार हैं। प्रेमिका उनके वापस आने का इंतजार कर रही है। प्रेमिका के साथ उसके घर वाले भी मौजूद हैं। प्रेमिका ने आरोप लगाया कि उसका प्रेमी 2 साल से उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन अब वो शादी करने को राजी नहीं हो रहा।प्रेमिका के धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर पटहेरवा पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन प्रेमिका की जिद के आगे पुलिस भी हार गई। पुलिस ने युवती से थाने पर चलकर तहरीर देने को कहा पर युवती ने साफ कह दिया कि जब तक युवक उससे शादी करने को राजी नहीं होता वो वहां से नहीं उठेगी। लाख कोशिशों के बाद भी प्रेमिका को पुलिस प्रेमी की चौखट से हटा नहीं सकी। आखिर में पुलिस यह कहकर लौट गई कि जब प्रेमी और उसके घर वाले आ जाएं तो उन्हें सूचित कर दिया जाए।बताया गया कि प्रेमिका के आने की भनक युवक के परिजनों को पहले ही लग गई थी।जिसकी वजह से वे घर में ताला बंद कर फरार हो गए।प्रेमिका को धरने पर बैठा देखकर ग्रामीणों में कानाफूसी चलने लगी। लेकिन युवती ने खुद ही सबकुछ साफ कर दिया। उसने ग्रामीणों को बताया कि पड़ोसी युवक उसका प्रेमी है।प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ पिछले दो साल से शारीरिक संबंध बनाता रहाvइस बीच उसके परिवार वालों ने कई बार शादी की बात की लेकिन युवक एक-दो माह का समय देकर टालता रहा। कुछ दिन पूर्व उसने खुद शादी की बात की तो कहा कि उसके घरवाले तैयार नहीं हो रहे हैं। इसके बाद उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा इसलिए वह उसके घर पर धरना दे रही है। प्रेमिका ने कहा कि अब जब युवक आएगा, तभी वो उसके घर में प्रवेश करेगीvजब तक यूवक के परिजन शादी के लिए राजी नहीं होंगे, वह यहीं बैठी रहेगी।पूरे मामले को लेकर पटहेरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई थी।जहां युवक के परिजन घर पर नहीं मिले। लड़की और आरोपी युवक के परिजनों को थाने बुलाया गया है। दोनों बालिग होने के साथ शादी के लिए तैयार होंगे तो इसके लिए प्रयास किया जाएगा। अन्यथा तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं