ब्रेकिंग न्यूज

सरिया लदा बेकाबू ट्रक मकान में घुसा,चार की मौत

 


लखनऊ मैनपुरी जिले में सोमवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां सरिया से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने मकान में घुस गया। हादसे में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि छह  लोग घायल हो गए। मलबे में भी एक शख्स के दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कुरावली थाना इलाके के खिरिया पीपर गांव में सोमवार देर रात सरिया से लदा ट्रक मकान में घुस गया। हादसे में मकान स्वामी रिटायर्ड उपनिरीक्षक विश्राम सिंह (61), उनकी पत्नी विनोद कुमारी (58), ट्रक चालक कवींद्र पुत्र मुन्नूलाल निवासी रुद्रपुर, विष्णुगढ़ जिला कन्नौज, परिचालक अंकित पुत्र प्रमोद निवासी कुंदरकोट अहिरवां, जिला औरैया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हैं।  मैनपुरी एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि सरिया से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया।

हादसे में घर में सो रहे रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। ट्रक में सवार दो लोगों की भी जान गई है। जबकि छह लोग घायल हैं। ट्रक में आठ लोग सवार थे।  सीएमओ पीपी सिंह ने बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद छह लोगों को अस्पताल लाया गया। चार मामूली रूप से घायल जबकि दो की हालत गंभीर है। मौके पर पुलिस जेसीबी के सहारे मलबे को हटा रही है, मलबे में अब भी एक शख्स के दबे होने की आशंका है। घटना के बाद रात में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

कोई टिप्पणी नहीं