ब्रेकिंग न्यूज

23 जिलों में 5 दिन भारी बारिश


लखनऊ उत्तर प्रदेश में आज से एक सितंबर भारी बारिश की चेतावनी है। 23 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि आज यानी रविवार को भी लखनऊ समेत कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहेंगे। बीते 24 घंटे की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 2 मिलीमीटर बारिश ही रिकॉर्ड की गई। यह अनुमान से 71% कम है।आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि इस साल मानसून शुरू होने से अब तक 44% कम बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश में 317 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि अनुमान था कि 571 मिलीमीटर बारिश होगी। कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर औसत अनुमान से 60% बारिश कम हुई हैं। वहीं 10 से ज्यादा जिलों में ऐसे हैं। जहां पर अनुमान के आसपास बारिश रिकॉर्ड की गई है।उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और देवरिया में रविवार को बारिश का अलर्ट है। आज से 5 दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं