ब्रेकिंग न्यूज

श्रम विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर,अपात्रों को दिया लाभ

 


लखनऊ मथुरा में श्रम विभाग में वित्तीय अनियमितता और पात्रों के स्थान पर अपात्रों को लाभ दिए जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न योजनाओँ में गंभीर अनियमितता की शिकायत मिलने पर सहायक श्रम आयुक्त ने विभाग के श्रम परिवर्तन अधिकारी सहित 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय की उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में गंभीर अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। मथुरा से मिल रही शिकायतों पर श्रम मंत्री एवं सेवा योजन की अध्यक्षता में 4 मई 2022 को समीक्षा बैठक की गई। इसके बाद 3 सदस्यीय जांच टीम 9 मई को मथुरा आई। जहां टीम ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।3 सदस्यीय जांच टीम ने कागजों की जांच की और शिकायतकर्ताओं के बयान लिए। कागजों की जांच में पुष्टि हुई तथा अपात्रों को कूटरचित कागजों के आधार पर हित लाभ देने के मामले सामने आए। इससे शासकीय धन के दुरुपयोग का मामला नजर आया। इस संबंध में दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन को अवगत करा दिया।जांच करने आई टीम से साधना, मुरारी लाल और सोन वीर आदि ने शिकायत की। शिकायत में सुरेश चंद, उर्मिला देवी, मदन लाल, गजेंद्र, कमला देवी और दिनेश ने अनुचित लाभ प्राप्त किया। इनका सहयोग श्रम परिवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी, तत्कालीन श्रम अधिकारी श्याम सुंदर और कार्यालय सहायक डीएस दीक्षित ने आपराधिक मंशा, धोखाधड़ी और कागजों की कूटरचना करते हुए सरकारी धन का अनुचित लाभ पहुंचाया।बोर्ड के सचिव विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में गठित जांच टीम ने शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद सहायक श्रम आयुक्त एमएल पाल ने श्रम परिवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी, तत्कालीन श्रम परिवर्तन अधिकारी श्याम सुंदर, वरिष्ठ कार्यालय सहायक डीएस दीक्षित सहित सुरेश, उर्मिला, मदन लाल, गजेंद्र, हरदम, कमला देवी और हुकुम सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी। धारा 420, 467, 468, 471 और 120B में दर्ज की गई FIR की जांच पुलिस करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं