ब्रेकिंग न्यूज

दिल्ली में कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग से 27 लोगों की मौत

 


दिल्ली के मुंडका में तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। शाम को लगी आग देर रात तक बुझाई जा सकी। बिल्डिंग में कई कंपनियों के ऑफिस, CCTV कैमरों का गोदाम और फैक्ट्री चल रही थी। शुरुआत में आग पहले फ्लोर पर लगी थी।पश्चिमी दिल्ली के मुंडका की चार मंजिला इमारत में लगी आग ने 27 लोगों की जिंदगी लील ली। 13 मई को शाम करीब 4.30 बजे बिल्डिंग में आग लगना शुरू हुई और जल्द ही आग ने पूरी इमारत को गिरफ्त में ले लिया। रात 10 बजे के बाद ही आग पर काबू पाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस के एडिशनल CP वेस्ट समीर शर्मा ने बताया कि अब तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। बिल्डिंग के मालिक की तलाश जारी है। हमने बिल्डिंग ऑपरेट करने वालों से डॉक्यूमेंट की मांग की है हमें पता चला है कि इस बिल्डिंग में 80-100 लोग काम किया करते हैं। हमारी जांच जारी है और हम जल्द ही और गिरफ्तारियां भी करेंगे।इमारत की पहली मंजिल पर CCTV की फैक्ट्री और गोदाम है। यहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था और पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। फैक्ट्री में काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें बड़ी तादाद में महिलाएं थीं। इमारत में प्रवेश और निकास एक ही होने से बचाव कार्य जल्द शुरू नहीं हो सका। जगह काफी कंजस्टेड होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी परेशानी आई।

कोई टिप्पणी नहीं