डीएम व एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में आज मंगलवार को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु जनपद के धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों/धार्मिक प्रमुखो के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी से आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-उल-फितर त्यौहार मनाये जाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का जुलूस आयोजन आदि बिना अनुमति के न निकाला जाय।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारीगण सहित धर्मगुरू व नगर के सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं