ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में चला बुलडोजर


 सुल्तानपुर जिले में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करना दर्जन भर लोगो को महंगा पड़ा। हाईकोर्ट के आदेश पर आज प्रशासनिक अधिकारियों ने दर्जन भर मकानों को जमींदोज किया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी लगाई गई थी। मामला जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रैंचा का है। यहां के निवासी शिकायतकर्ता रामदेव मिश्र ने ग्राम सभा की जमीन को खाली कराने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें जिलाधिकारी सुल्तानपुर को पार्टी बनाया गया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकारी जमीन से अवैध निर्माण हटाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे। इसके बाद आज जब यहां प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा और एक-एक कर दर्जन भर अवैध मकानो को ध्वस्त करना शुरू किया तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस बाबत उपजिलाधिकारी बल्दीराय वंदना पांडे ने बताया कि सरकारी जमीन पर लोगो ने कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर उच्च न्यायालय में एक पीआईएल दाखिल हुई थी। कोर्ट के बेदखली के आदेश पर कार्रवाई करते हुए भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वही एसडीएम ने लोगो से कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करना गलत है। इस संबंध में तहसील क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। कभी-कभी ऐसा होता है जानकारी के अभाव में निर्माण कराया जाता है। हमारे स्टॉफ द्वारा अगर बताया जा रहा है तो उसे खाली कर दें। अन्यथा जुर्माने के साथ मकान या जो निर्माण किया है वो भी ध्वस्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं