ब्रेकिंग न्यूज

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण/कन्वर्जेंस/निगरानी समिति की बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर राज्य पोषण मिशन के अर्न्तगत जिला पोषण/कन्वर्जेंस/निगरानी समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार, विकास भवन, में कन्वर्जेन्स समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुई। साथ ही दिनांक 08 जनवरी 2021 से 14 जनवरी 2021 तक ‘‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा‘‘ कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी हेतु रूपरेखा तैयार की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास चन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि पोषण अभियान के अर्न्तगत पोषण के सम्बन्ध में जागरूकता एवं जनभागीदारी व्यवहार परिवर्तन व जनआन्दोलन के लिये प्रत्येक आगनबाडी केन्द्रों, पंचायत भवनों, प्राथमिक विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन करते हुये अवधि दिनांक 08 से 14 जनवरी 2022 में ‘‘स्वथ्य बालक बालिका स्पर्धा‘‘ आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय का बच्चे के स्वस्थ एवं पोषण भावनात्मक रूप से जोडना व सामुदाय को स्वस्थ एवं पोषण के बारे जागरूक करना, अभिभावकों के मध्य अपने बच्चे को स्वस्थ्य एवं सुपोषित रखने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक महौल तैयार करना, बाल विकास विभाग की सेवाओं से लाभान्वित बच्चों की वृद्धि करना एवं बच्चों में कुपोषण की पहचान के साथ - साथ समयान्तर गत हस्ताक्षेप करते हुये कुपोषण को दूर करना है ।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम लक्ष्य समूह अन्तर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 0 से 06 वर्ष के समस्त बच्चें, ऑगनबाड़ी केन्द्रों से बाहर के 0 से 06 वर्ष के समस्त बच्चे,कार्यक्रम कियान्वयन की अवधिः- 08 से 14 जनवरी-2022 ग्रामीण क्षेत्रों में, मुख्य कियान्वयनकर्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी , मुख्य सेविकायें , कार्यकत्री , सहायिका। सहयोगी इकाईरू - ग्राम पंचायत सदस्य , स्वंय सहायता समूह , मातृसमिति की सदस्य। माप लेने का स्थान- आंगनबाड़ी केन्द्र , पंचायत भवन, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल, विशेष कैम्प का आयोजन /अन्य । इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में नोडल अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत। मुख्य क्रियान्वयनकर्तारू - अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत। माप लेने वाले कर्मी रोटरी क्लब , लायन्स क्लब , गैर सरकारी संगठन, नगरीय स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं चिकित्सक। माप लेने का स्थान- आंगनबाड़ी केन्द्र , पंचायत भवन स्कूल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल, विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा।उन्होंने कहा कि सेल्फ मोडरू - आनलाइन आवेदन के माध्यम से 02-06 वर्ष तक के बच्चों के लिए जिनकी माप घर पर की जा सकती है । बच्चे कि अभिभावक उनका लम्बाई , ऊचाई एवं वजन लेते हुए एप्लीकेशन पर फीड करेंगे। यदि बच्चा स्वस्थ हुआ तो प्रमाण पत्र स्वतः जनरेट हो जायेगा, जिसको अभिभावक डाउनलोड कर सकते हैं उक्त महत्वाकांक्षी कार्यक्रम अवधि दिनांक 8 जनवरी से 14 जनवरी 2022 के मध्य आयोजित कर स्वस्थ बच्चों की पहचान करते हुये उसको एवं उसके परिवार को सम्मानित भी किया जाना है । कार्यक्रम अवधि में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन लम्बाई / ऊचाई की माप लेते हुये उनमे व्यप्त कुपोषण जैसे- नाटापन , दुबलापन व अल्प वजन बच्चे की पहचान किया जाना है एवं उनके सर्न्दभन प्रक्रिया की संकलित सूचना फीडबैक सहित महानिदेशक राज्य पोषण मिशन को प्रेषित किया जाना है। स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु बाल विकास विभाग- आगनबाडी कार्यकत्री द्वारा 0 से 06 वर्ष के समस्त बच्चों का वजन व लम्बाई/ ऊचॉई मापना एवं ग्रोथ चार्ट व पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से बच्चे के पोषण श्रेणी का निर्धारण करना। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग- ए०एन०एम० व आशा संगिनी द्वारा बच्चे के वजन लम्बाई /ऊंचाई मापने में आगनबाडी कार्यकत्री का सहयोग करना एवं चिन्हित अल्प वजन सैम मैम बच्चों का आवश्यकतानुसार स्वस्थ्य परीक्षण करते हुये नियमानुसार सी०एच०सी/पी०एच०सी० व एन०आर०सी० में संदर्भित करना। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन- एस०एच०जी० की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग करना। पंचायतीराज विभाग - निगरानी सामिति के माध्यम से कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग करना कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करना। शिक्षा विभाग - कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग करना कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करना। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन- नगरीय क्षेत्रों में 0 से 06 वर्ष के समस्त बच्चों का वजन व लम्बाई /ऊचॉई माप कर पोषण श्रेणी के निर्धारण में सहयोग करना एवं कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग करना ।उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 08 से 14 जनवरी 2022 में ‘‘स्वथ्य बालक बालिका स्पर्धा‘‘ आयोजन में अपना विशेष ध्यान देते हुये व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा पोषण टैªकर ऐप के सम्बन्ध में सभी अभिभावकों को जानकारी उपलब्ध कराये जाने में सहयोग प्रदान करें। सैम बच्चों को एनआरसी में 10 बेड हैं जिसमें माह नवम्बर 2021 में 05 बच्चे थे वर्तमान में माह दिसम्बर 2021 में 25 बच्चो को भर्ती कराकर इलाज किया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सराहना भी की गई। उनका इलाज चल रहा है। सभी अधीक्षक रेफर कर एनआरसी में 10 बच्चों की संख्या को सदैव बनाये रखने में सहयोग करें जिससे बच्चे का इलाज कर कुपोषण से मुक्त किया जा सके। जिला पोाण/कन्वर्जेंस/निगरानी समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त स्वतःरोजगार, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समन्वयक, गायत्री परिवार सुलतानपुर, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं