ब्रेकिंग न्यूज

अब शुरू होगा गलन और घने कोहरे का दौर


लखनऊ उत्तर प्रदेश में लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार से शुरू हुई बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ गई। लखनऊ में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई है। कानपुर, हरदोई, उन्नाव, कौशांबी, प्रयागराज,सुलतानपुर और झांसी में भी सुबह से बादल छाए रहे। इससे गलन बढ़ गई और तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के बचे दिनों में बदली रहेगी। अगले 5 दिनों में करीब 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आएगी। सूर्यदेव के दर्शन मुश्किल होंगे।लखनऊ में जहां तापमान 14 डिग्री रहा वहीं, 6 डिग्री के साथ मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके चलते लोग अपने घरों में दुबके रहे। मौसम विभाग के मुताबिक ये बारिश अभी तीन से चार दिन तक हो सकती है। इसके चलते पारा भी कम ही रहेगा। वहीं, इस साल कोहरे और धुंध से निजात मिलने के आसार कम ही हैं।मंगलवार पूरी रात बारिश होती रही। बिजली की गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के औरेया, कन्नौज, कानपुर नगर और देहात, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती , बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कौशांबी, देवारिया, और मऊ में बारिश होगी। मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए बताया कि, बारिश के बीच ओलावृष्टि हो सकती है।मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में बादलों की आवाजाही के बाद मौसम साफ रहेगा। पूर्वी अफगानिस्तान से शुरू होने वाला पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में दाखिल होने और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान से शुरू होकर पूरे पश्चिमी मध्य प्रदेश से होते हुए विदर्भ तक आने से दक्षिण-पश्चिमी बिहार और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का प्रकोप बढ़ा हुआ रहेगा।यूपी से सटे उत्तराखंड में हो रही बर्फ बारी का असर सीधा पड़ रहा है। ऐसा अनुमान है कि हो रही बर्फबारी से यूपी में आने वाले 5 दिनों में और कड़ाके की ठंड बढ़ेगी। लगातार हो रही फुहारे वाली बरसात का भी असर अगले 24 घंटे में देखने को मिलेगा।मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार ऐसे ही मौसम अगले 24 घंटे तक बना रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं