ब्रेकिंग न्यूज

टी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार के अपरान्ह पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने 28.11.2021 को होने वाली टी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण कराने हेतु प्रथम पाली में 34 सेंटर तथा द्वितीय पाली में 21 सेंटर के लिये नियुक्त 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी सेंटर के केन्द्राध्यक्ष प्रथम पाली प्राथमिक स्तर एवं द्वितीय पाली उच्च प्राथमिक स्तर 34 तथा विद्यालयों में नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रथम पाली, द्वितीय पाली के पर्यवेक्षक की मीटिंग में सभी को निर्देशित किया गया कि परीक्षा को पूर्ण रूप से सुचितापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

इसमें किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टी0ई0टी0 परीक्षा में लगे सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक परीक्षा के पूर्व सुनिश्चित भ्रमण कर लें, कि बनाए गए सेंटर में किसी भी तरह की कोई कमी न होने पाये। परीक्षार्थियों के सामान को रखने, प्रकाश एवं स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था सभी परीक्षा सेन्टरों  पर उपलब्ध हो। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान एंड्राॅइड फोन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सचल दल एवं परीक्षा सामग्री तथा सभी सेंटर पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। किसी भी तरह का कोई अन्यथा की स्थिति संज्ञान में आती है, तो तत्काल अवगत कराया जाय। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक परीक्षा के पूर्व सभी केन्द्र में जाकर संपूर्ण व्यवस्था एवं मानिटरिंग  कक्ष निरीक्षक के साथ अवश्य कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं