ब्रेकिंग न्यूज

आधार कार्ड बनाने, संशोधन के लिए लोगों की लगी लंबी लाइन


सुलतानपुर कस्बे में आधार कार्ड बनाने, संशोधन के लिए मात्र एक ही बैंक को जिम्मेदारी मिलने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है। बैंक पर सुबह होते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती है।

उपडाकघर पर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद हो जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।कुड़वार कस्बे में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक पर आधार कार्ड बनाने व संशोधन कराने के लिए लोगों को आना पड़ता है। लोगों की भीड़ को देखते हुए माह भर का टोकन माह की पहली तारीख को वितरित करने की व्यवस्था है।टोकन के लिए माह की पहली तारीख को भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है।कस्बे में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अलावा बैंक आफ  बड़ौदा,केनरा बैंक, उपडाकघर के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों राजापुर, अलीगंज,भंडरा रंकेडीह मुड़ुवा में बैंक स्थित हैं।। अन्य बैंकों व उपडाकघरों में आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था न होने से भारी असुविधा है।क्षेत्र के विनोद सिंह, रामसूरत तिवारी,ओम प्रकाश, महावीर श्रीवास्तव आदि ने जन हित को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी सहित प्रशासन से आधार कार्ड अन्य संस्थाओं में बनाने व्यवस्था कराने की आवाज उठाई है।

कोई टिप्पणी नहीं