ब्रेकिंग न्यूज

एसपी ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया


रायबरेली जिले मे कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आज जिले के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। एसपी ने इंद्रपाल सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक लालगंज बनाया है। वहीं जितेंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक लालगंज को प्रभारी निरीक्षक जगतपुर बनाया है। जगतपुर थाने के इंचार्ज भारत उपाध्याय को अब अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। उधर संजय कुमार त्यागी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सलोन बनाया गया है।वहीं एसपी ने जितेंद्र मोहन सरोज को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ बनाया जबकि बृजमोहन को डलमऊ से कार्यमुक्त करते हुए लाइन में भेजा है। विनय कुमार सिंह को लाइन से प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर बनाया है। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर बृजेश कुमार राय को प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है। रविंद्र सोनकर थानाध्यक्ष शिवगढ़ से थानाध्यक्ष डीह बनाकर भेजा गया है। पवन प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष डीह से पुलिस लाइन में भेजा गया है।एसपी द्वारा पंकज त्रिपाठी थानाध्यक्ष सलोन को थानाध्यक्ष डलमऊ, दयानंद तिवारी को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष नसीराबाद बनाया गया। अजय कुमार यादव को ऊंचाहार कोतवाली से प्रभारी चौकी एनटीपीसी ऊंचाहार भेजा गया और संजय कुमार पाठक को थाना खीरों से थाना जगतपुर भेजा गया। हरिश्चंद्र यादव को थाना हरचंदपुर से थाना मिल एरिया भेजा गया है। प्रभारी चौकी भोजपुर लक्ष्मी नारायण द्विवेदी को थाना सलोन तो वीरेंद्र सिंह यादव को लाइन से प्रभारी चौकी नरपतगंज थाना लालगंज भेजा गया है। उधर सीताराम मिश्रा को लाइन से थाना लालगंज, सरोज सिंह को महाराजगंज से थाना बछरावां,जागेश्वर नाथ त्रिपाठी को पुलिस लाइन से थाना महाराजगंज, रामअचल मिश्रा को लाइन से थाना खीरों, नंदलाल यादव को यूपी-112 से थाना शिवगढ़, राजकुमार को थाना महाराजगंज से प्रभारी चौकी थुलवासा महाराजगंज स्थानांतरित किया गया है। श्री राम तिवारी को पुलिस लाइन से थाना डीह से स्थानांतरण निरस्त करते हुए थाना भदोखर किया गया। आशीष तिवारी प्रभारी चौकी थाना महाराजगंज से कोतवाली नगर से स्थानतरण निरस्त करते हुए प्रभारी चौकी भोजपुर थाना सरेनी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं