ब्रेकिंग न्यूज

बारिश बनी आफत; तराई क्षेत्र के सरकारी स्कूल चौतरफा पानी से घिरे, डूबकर पढ़ने के लिए स्कूल आ रहे बच्चे


सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में भी बारिश आफत बन चुकी है। यहां तराई क्षेत्र के कई गांव जहां जलमग्न हैं वहीं कई प्राइमरी स्कूल भी चारों ओर से पानी से घिरे हैं। ऐसे में कहीं बच्चे पानी में डूबकर स्कूल आ रहे कहीं बच्चों ने स्कूल आना ही बंद कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में गोमती नदी के कछार वाले इलाकों में परिषदीय विद्यालय बाढ़ग्रस्त हो गए हैं। करीब 20 स्कूलों में जलभराव की वजह से पढ़ाई बंद है। लगभग दो हजार बच्चे पढ़ाई से वंचित हुए हैं। स्कूलों में घुसे पानी का स्तर कम नही हो रहा है, शिक्षक भी आस-पड़ोस के विद्यालयों में जाकर अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं। बीएसए दीवान सिंह यादव के मुताबिक जिन विद्यालयों में बरसात का पानी जमा है वहां के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव से मिलकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

बाढ़ग्रस्त इलाकों के बच्चों को पास के स्कूल में में अध्ययन की सुविधा दी जाएगी। यहां कुड़वार ब्लॉक के प्राइमरी विद्यालय मझारी में बच्चे पानी में डूबकर स्कूल आने को मजबूर हैं।प्रधानाध्यापक मोहम्मद मोईन ने बताया कि यहां पानी एकाएक बढ़ा है जिससे स्कूल जलमग्न हो गया है। करीब 62 बच्चे स्कूल में बच्चे पानी के बीच से ही होकर स्कूल आ रहे हैं। नदी का जल स्तर बढ़ने से स्कूल पानी से घिरा है। इसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगवांतीर में 72 विद्यार्थी नामांकित हैं। बाढ़ के पानी से विद्यालय में पूरी तरह जलभराव है। इसकी वजह से पठन-पाठन बंद है। प्रधानाध्यापक राम गोविंद तिवारी ने बताया कि जलभराव की वजह से परिसर एवं कमरे पूरी तरह से जलमग्न हैं। कादीपुर ब्लॉक के हुसुनपुर प्राथमिक विद्यालय में जलभराव से पठन-पाठन की व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो गई है। परिसर पूरी तरह से जलमग्न है। इसकी वजह से बच्चों को अभिभावक स्कूल नहीं भेज रहे हैं। शिक्षक किसी तरह विद्यालय परिसर में पहुंच पा रहे हैं।कुड़वार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नौगवांतीर माधवपुर में गोमती नदी के बाढ़ का पानी जमा हुआ है। कमर तक जमा पानी से होकर शिक्षक विद्यालय पहुंच रहे हैं। विद्यालय में 35 छात्र पंजीकृत हैं। हेडमास्टर प्रखर श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक अरुण बरनवाल व अरुणा आंबेडकर किसी तरह स्कूल परिसर में दाखिल हो पा रहे हैं। कुड़वार के हकुहा प्राथमिक विद्यालय में भी बारिश का पानी भरा हुआ है। प्रधानाध्यापक सुमिरन विश्वकर्मा बताते हैं कि बारिश के पानी से विद्यालय में आवाजाही बाधित हो गई है। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं