ब्रेकिंग न्यूज

झारखंड से हवाईजहाज में बैठकर चोरी करने आता था चोर, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार


लखनऊ गाजियाबाद की सिहानी गेट थाना पुलिस से बदमाशों की शुक्रवार देर रात करीब दो बजे पुराना बस अड्डा के नजदीक मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी भाग निकला। इंस्पेक्टर  ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान 37 वर्षीय एनामुल शेख के रूप में हुई है। वह झारखंड में पियरपुर साहेबगंज का रहने वाला है। जबकि उसके फरार साथी कमरुद्दीन शेख, शबीउल, मोतीउल हैं। यह पूरा गैंग झारखंड का रहने वाला है जो चोरी करने के लिए भी हवाईजहाज से यहां आता था। इंस्पेक्टर के अनुसार, कमरुद्दीन गैंग लीडर है। उसे जहां चोरी करनी होती है वहां कई दिन पहले पहुंच जाता है। उसके नजदीक ही किराए पर कमरा लेकर रहने लगता है। सटीक रैकी करने के बाद चोरी करने से दो दिन पहले अपने पूरे गैंग को हवाईजहाज के जरिये झारखंड से बुला लेता है। इसके बाद चोरी करके हवाईजहाज से ही वापस चले जाते हैं। इस बार यह गिरोह एक बैंक में चोरी की प्लानिंग बना रहा था उससे पहले ही पुलिस ने गैंग लीडर को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी एनामुल शेख के खिलाफ आंध्र प्रदेश में फर्जी करेंसी के भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। वह करीब चार साल तक सेंट्रल जेल चेरलापल्ली हैदराबाद में बंद रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के पास एक देसी तमंचा बरामद हुआ है और विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं