नोएडा में प्लॉट खरीदने पर देना होगा लोकेशन और ग्रीन बेल्ट चार्ज
गौतमबुद्ध नगर। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ खास इलाकों में अब घर बनाना आसान नहीं होगा।जमीन खरीदने पर अब सर्किल रेट के साथ-साथ लोकेशन और ग्रीन बेल्ट चार्ज भी चुकाना होगा। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने कुछ सेक्टर को चिह्नित किया है।यहां 10 फीसद तक लोकेशन चार्ज देना होगा। वहीं ग्रीन बेल्ट के लिए 5 फीसद रकम चुकानी होगी। बिना लोकेशन और ग्रीन बेल्ट चार्ज चुकाए जमीन की रजिस्ट्री नहीं होगी। दूसरी ओर प्रशासन सर्किल रेट भी बढ़ाने जा रहा है।जानकारों की मानें तो गौतमबुद्ध नगर प्रशासन मेट्रो रेल कॉरिडोर और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के किनारे होने वाली जमीन की खरीद-फरोख्त पर लोकेशन चार्ज वसूलेगा। नए नियमों के तहत मेट्रो रेल कॉरिडोर और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर एक किमी के दायरे में होने वाली जमीन की खरीद पर 5 से 10 फीसदी तक लोकेशन चार्ज लगेगा।लोकेशन चार्ज रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह की प्रॉपर्टी पर देना होगा।अगर कोई प्रॉपर्टी रीसेल हो रही है तो उस पर 2 फीसद का लोकेशन चार्ज देना होगा। इसी तरह से अगर आपके रेजिडेंशियल प्लॉट के सामने ग्रीन बेल्ट है तो इस पर भी आपको सर्किल रेट के साथ 5 फीसद रकम ज्यादा चुकानी होगी। ऐसा करने के बाद ही आपके प्लॉट की रजिस्ट्री हो पाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं