पिता ने बेटी को कई बार समझाया नहीं मानी तो दुपट्टे से गला दबाकर मार डाला
लखनऊ प्रेमी से शादी करने पर अड़ी बेटी की पिता ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पिता शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था।पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पिता ने कबूल किया कि कई बार समझाने के बाद भी बेटी प्रेमी से शादी करने पर अड़ी थी। इससे दुखी होकर वारदात को अंजाम देना पड़ा। घटना गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के तिलवा गांव की है।पूछताछ में पिता ने बताया कि उसकी बेटी का गांव के एक युवक से 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फौज में तैनात युवक शादीशुदा था। कई बार उसने समझाने का प्रयास किया लेकिन, वो नहीं मानी। बेटी युवक से शादी करने पर अड़ी थी। इसलिए उसको ऐसा करना पड़ा।पिता ने बताया कि बेटी शादीशुदा प्रेमी से विवाह करने का परिवार पर दबाव बना रही थी। वो पांच दिन तक वाराणसी में अपने प्रेमी के साथ थी। युवक शुक्रवार को उसे घर छोड़ गया था।पिता ने बताया कि, परिवार के सभी सदस्य ननिहाल गए थे। इस बीच बेटी को अकेला पाकर उसी के टुपट्टे से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पिता शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पिता को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं