ब्रेकिंग न्यूज

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा


नई दिल्ली जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने का एक वीडियो सामने आया है। घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।मौके पर राहत कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि जिस समय बादल फटा उस समय गुफा में कोई भी श्रद्धालु मौजूद नहीं था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ की दो टीमें फिलहाल गुफा पर मौजूद हैं। साथ ही एक और टीम को गांदरबल के लिए रवाना किया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया है।गुफा के पास बादल फटने के बाद आस-पास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को एहतियाती तौर पर सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG  मनोज सिन्हा से बात कर जानकारी ली है। राहत कार्यों व स्थिति के सटीक आकलन के लिए NDRF की टीमें वहाँ भेजी जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं