स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा 7 राज्यों के 22 जिलों में पिछले 4 हफ्तों से बढ़ रहा संक्रमण
नई दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि 7 राज्यों के 22 जिलों में पिछले 4 हफ्तों से संक्रमण की दर बढ़ रही है। यह हमारे लिए चिंता की बात है। इसे हल्के में न लें।अग्रवाल ने कहा कि केरल के 7, मणिपुर के 5 और मेघालय के 3 राज्यों समेत कुल 7 राज्यों के 22 जिलों में बढ़ता संक्रमण चिंतनीय है। इस पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। हमने इन राज्यों से संपर्क भी किया है और जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।अग्रवाल ने आगे बताया कि 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 54 जिले ऐसे हैं, जहां 26 जुलाई तक पॉजीटिविटी रेट 10% के हिसाब से बढ़ी है। देश में अभी भी 62 जिले ऐसे हैं जहां रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, ये मामले इन जिलों के कुछ ही क्षेत्रों में सीमित हैं।उन्होंने कहा कि वैश्विक नजरिए से देखें तो महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। दुनिया भर में मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है जो चिंता का विषय है। हमें सख्ती के साथ वायरस के प्रसार को रोकने पर काम करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं