ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी में नवनिर्वाचित प्रधान के घर आयोजित मुंडन समारोह से लौट रहे कोटेदार के भाई की गोली मारकर हत्या


अमेठी।कोरोना महामारी के समय जब पुलिस ही सड़क पर दिखाई दे रही उस वक्त बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने कोटेदार के भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। समझा जा सकता है कि अमेठी पुलिस क्षेत्र में कितनी मुस्तैद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के फूला गांव में बीती रात करीब 10 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से सारा इलाका गूंज उठा। लोग जबतक गोली की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकलते तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर  फरार हो गए। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की गांव निवासी  लल्लन सिंह लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े हैं। तत्काल ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दिया और उन्हें लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचे। उधर परिजन भी तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि गोली लगने से लल्लन का खून अधिक बह गया है इस कारण इन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाना पड़ेगा।गंभीर अवस्था में फौरन परिजन लल्लन को लेकर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए निकले लेकिन रास्ते में उन्होंने अंतिम सांस ले ली। परिजनों के अनुसार, मृतक लल्लन सिंह नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सरजू प्रसाद के घर आयोजित मुण्डन संस्कार में गए थे वहां से वापस घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली दाग दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दिया है। हालात के मद्देनजर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है, हर पहलू पर जांच जारी है। परिजनों ने अभी तहरीर नही दी है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं