ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के 33 जिलों में रुक-रुक हो रही बारिश, 20 मई को भी ऐसे ही मौसम रहने की संभावना


लखनऊ। ताउते का असर अब उत्तर प्रदेश के मौसम पर साफ दिखने लगा है। राजधानी लखनऊ समेत 33 जिलों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान 40 किमी की स्पीड से तेज हवाएं भी चलीं। ताउ ते का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी यूपी के जिलों में सबसे अधिक है। इस दौरान सब्जियों और आम की फसल को नुकसान होने की संभावना है। वैज्ञानिकों ने कल यानी 20 मई को भी ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है।महोबा, हमीरपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, कन्नौज, एटा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और बरेली में एलर्ट जारी किया गया है।मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि भारी बारिश के कारण सब्जियों की फसलों को नुकसान हो सकता है। इसके लिए किसान खेतों में पहले ही पानी की निकासी के लिए नालियां बना कर अपनी फसल बचा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं