ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने जन जागरूकता के लिये कोविड-19 प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जनपद में कोविड-19 प्रचार रथ, कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये जागरूकता संदेश दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी वृहद कोविड सर्वेक्षण का शुभारम्भ ग्राम दिखौली, विकास खण्ड दूबेपुर में हरी झण्डी दिखाकर किया। उन्होंने अपने सामने सर्वेक्षण के प्रथम घर के मुखिया का आक्सिमेटर एवं थर्मल स्कैन करवाया तथा आशा, आंगनबाड़ी की तैयारियों को भी परखा। उन्होंने सम्बन्धित को  निर्देशित किया कि इस कार्य में विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी ग्रामीणजनों/जनसमुदाय से अपील की कि कोई बाहर से आता है या किसी को कोरोना संक्रमण के लक्षण जैसे- बुखार, सर्दी, खांसी या सांस लेने में समस्या हो रही हो, तो फोन नं0-05362-220654, 220203, 220189, 242242 अथवा अपने निकवर्ती आशा बहू एवं एएनएम से सम्पर्क करें।तत्पश्चात डीएम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर कराये जा रहे सेनेटाइजेशन को भी देखा गया। उन्होंने पब्लिक एड्रेस वाहनों को फ्लैग आफ भी किया। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं