ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 11 और जिलों में सोमवार से शुरू होगा 18+ के लिए वैक्सीनेशन


लखनऊ। आगामी सोमवार से 11 और जिलों में 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने का आदेश दिया प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने । अभी यह अभियान प्रदेश के सिर्फ सात जिलों में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन  जिलों में वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है वहां सम्बंधित प्रभारी मंत्री/स्थानीय जनप्रतिनिधि किसी न किसी टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित रहें। लोगों का उत्साहवर्धन के लिए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सहायक होगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री के स्तर से वैक्सीन निर्माता कंपनियों से सतत संपर्क बनाये रखा जाए।मुख्यमंत्री  ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि टीकाकरण केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन हो। ऑन-द-स्पॉट  पंजीयन से अव्यवस्था हो सकती है। अनावश्यक भीड़ न हो, इसके लिए ऑनलाइन  पंजीयन व्यवस्था को ही लागू रखना उचित होगा। जिनकी बारी है उनसे यथासंभव एक-दो दिन पूर्व फोन से संपर्क कर लिया जाना उचित होगा। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए गांव-गांव टेस्टिंग का महा अभियान चल रहा है। लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं। निगरानी समितियां घर-घर जाएं, स्क्रीनिंग करें, होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराएं। लक्षणयुक्त लोगों के बारे में आरआरटी को सूचना देकर उनका एंटीजन टेस्ट कराया जाए। जिला जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि टेस्ट की यह प्रक्रिया गांव में ही हो। सीएचसी/पीएचसी पर जाने की कोई अवश्यकता नहीं है। आरआरटी की संख्या में तीन से चार गुना बढ़ोतरी के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। कांटेक्ट ट्रेसिंग और बेहतर करने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं