ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने जनपद के विभिन्न ब्लाकों में पहुंचकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि का लिया जायजा


सुलतानपुर।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान 19 अप्रैल, 2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के ब्लाक कुड़वार, धनपतगंज, बल्दीराय, कूरेभार, जयसिंहपुर, मोतिगरपुर, कादीपुर प्रतापपुर कमैचा, लम्भुआ व भदैयाॅ आदि पर  जाकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश पोलिंग पार्टियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट आदि को दिये तथा यह भी निर्देश दिया कि सोमवार को प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ कर दिये जायें और अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायें। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण है। फिर भी पोलिंग पार्टियां पूरी हो गयी हैं। अपने-अपने मतदेय स्थल के लिये मतदान सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं के  साथ रवानगी शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा बल पहुंचकर मतदान की कार्यवाही प्रारम्भ करेंगे। जनपद में मतदान सकुशल, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि मतदान 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से  प्रारम्भ होगा और सायं 6 बजे तक चलेगा। उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें किसी के प्रलोभन में कदापि न आयें। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से उनके बस्ते में रखे निर्वाचन सम्बन्धी सभी सामग्री, वैलेट पेपर का मिलान मतदाता सूची से किये जाने व वैलेट बाक्स को खोलने, लाॅक करने आदि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने साथ अतिरिक्त निर्वाचन सामग्री व वैलेट बाक्स आदि अवश्य रखें, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में मतदान कार्य प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आप सभी को जो अधिकार दिये गये हैं उसका पूरी तरह अक्षरशः ससमय पालन करें। डीएम ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की दृष्टि से सभी को सतर्क रहने, मास्क लगाने व सेनेटाइजेशन करने, सोशल डिस्टेन्सिंग आदि पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।  पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में 19 अप्रैल सोमवार को मतदान को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल लगाये गये हैं, जो आवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता किसी के बहकावे में न आकर सही प्रत्याशी को मतदान निष्पक्ष रूप में करें। यदि कोई प्रत्याशी परेशान करता है या जबरदस्ती मतदान करने के लिये प्रेरित करता है, तो उसके बारे में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अवश्य बतायें, ताकि उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं