ब्रेकिंग न्यूज

संक्रमण के हालात की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री


प्रयागराज कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। शुक्रवार को वाराणसी जाने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रयागराज का दौरा किया। यहां मुख्यमंत्री करीब 12 बजे पहुंचे थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला प्राधिकरण के कार्यालय में कोविड-19 के नोडल अधिकारी और अन्य डाक्टरों के साथ बैठक की और कोविड से बचाव के इंतजामों और अस्पताल में कोविड मरीजों की सुविधा के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की। योगी ने कहा कि मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने और सैनिटाइज करने के लिए लोगों को प्रेरित करें। लेकिन, उनके साथ कोई दुर्व्‍यवहार न किया जाए। कांटैक्ट ट्रेसिंग का भी दायरा बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि बचाव और इलाज के लिए जो भी संभव हो, सभी तरह के प्रयास करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इसके बाद स्वरूपरानी नेहरु अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान कहा कि कोरोना के मरीजों के डाक्टर और मरीज शालीनता से पेश आए।

कोई टिप्पणी नहीं