सीएम की फ्लीट के बीच पहुंची कौशाम्बी के भाजपा विधायक की गाड़ी, किया गया चालान
लखनऊ। प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान सुरक्षा अधिकारी उस वक्त चौंक गए जब अचानक एक विधायक की गाड़ी मुख्यमंत्रीकी फ्लीट के बीच में आ गई। इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए गंभीर मानते हुए विधायक की गाड़ी को तत्काल रोका गया। इसके बाद विधायक की गाड़ी का चालान भी कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ कौशाम्बी के विधायक संजय गुप्ता भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला आगे बढ़ा तो विधायक की गाड़ी भी काफिले के साथ चल दी। लेकिन कुछ समय बाद ही विधायक की गाड़ी अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के बीच में आ गई। फ्लीट में शामिल मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल इसका संज्ञान लिया। विधायक की गाड़ी को रोका गया और उसका चालान भी काट दिया गया।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं