ब्रेकिंग न्यूज

चित्रकूट में जहरीली शराब के सेवन से मौत के मामले में शासन ने उपजिलाधिकारी जिलाआबकारी अधिकारी समेत कई अधिकारियों-कर्मियों को सस्पेंड किया


लखनऊ चित्रकूट जिले में जहरीली शराब के सेवन से मौतों का सिलसिला जारी है। सोमवार को दो और ग्रामीणों की मौत हो गई। इसके बाद अब मौतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। वहीं इस मामले का योगी सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। शासन ने उपजिलाधिकारी  जिला आबकारी अधिकारी समेत 11 अधिकारियों-कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इलाके में शराब का ठेका चलाने वाले राम प्रकाश यादव व किराना व्यापारी त्रिलोक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।दरअसल, राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में शनिवार रात ग्रामीणों ने एक किराना स्टोर से देसी शराब खरीदकर पी और सभी अपने-अपने घर चले गए। देर रात 6 की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। रविवार सुबह ज्यादा हालत बिगड़ने पर कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर व मुन्ना को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन मुन्ना सिंह (40 ), सत्यम सिंह उर्फ छोटू (40), दुर्विजय सिंह उर्फ दादू (37), सीताराम (50) और बबली की मौत हो गई थी।वहीं, आज देवारीपुर गांव में सुबह 8 लोगों की हालत बिगड़ी। इन लोगों ने रविवार की रात शराब पी थी। सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां बब्बू पुत्र चंद्र शेखर की मौत हो गई। इसी तरह भदेद्दु गांव निवासी चुन्ना पुत्र महावीर ने भी जहरीली शराब के सेवन से दम तोड़ा है। अब तक कुल 15 लोग शराब के सेवन से बीमार हो चुके हैं। जिनका इलाज जारी है।गृह विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजापुर के उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी राम प्रकाश और जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन को पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन के अभाव में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा घटना के संबंध में लापरवाही को देखते हुए बृजेश पांडे (उपनिरीक्षक) हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह व संबंधित लेखपाल राजेश सिंह, आबकारी सिपाही सुशील पांडेय, संदीप मिश्रा को भी निलंबित किया गया है। खोपा गांव के चौकीदार सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई है।अब तक कुल 11 लोगों पर कार्रवाई हुई है। पुलिस ने देशी शराब के अनुज्ञापी रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज कर उन्हे हिरासत में ले लिया है। गांव में त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीज किया गया है। त्रिलोक सिंह भी पुलिस की हिरासत में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं