ब्रेकिंग न्यूज

डीएम का आदेश, कोरोना का टीका लगवाने वाले बुजुर्गों को ही मिलेगी पेंशन


नई दिल्लीराजस्थान में भी कोरोना दोबारा से अपने पांव पसार रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए दौसा जिलाधिकारी का एक आदेश चर्चा में बना हुआ है। जिसमें जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि, जिले में हर रोज रात में 8 बजे के सभी बाजार बंद रहेंगे और नगर परिषद के द्वारा मास्क वितरण का अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अलावा एक बैठक में जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि, 60 साल से ज्यादा उम्र को लोगों के लिए टीकाकरण जरूरी है। यदि वे टीका नहीं लेते हैं तो उन्हें सरकारी या वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल सकेगी।आपको बता दें कि, जिले में कोरोना के मामलों को लेकर कलेक्टर नगर पार्षदों के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार रात में 8 बजे तक बंद कर दिए जाएँगे और साथ ही नगर परिषद् मास्क वितरण अभियान भी शुरू करेगा। वहीं, जो व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते पाया जाएगा उससे भारी चालान वसूले जायेंगे। इसी बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन आवश्यक है। ऐसे में जो वैक्सीन लगाएंगे उन्हें ही सरकारी या फिर वृद्धावस्था पेंशन मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए वैक्सीनेशन लगवाने का सर्टिफिकेट जरूरी होगा। जिलाधिकारी ने बैठक में पार्षदों को जिम्मेदारी का काम बांटते हुए कहा कि, सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों के 60 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केंद्र तक ले जाएँ और उन्हें वैक्सीन लगवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं