लव मैरिज के 10 साल बाद गला दबाकर पत्नी की हत्या की
लखनऊ।आगरा में एक पति द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात बीती रात पति पत्नी में विवाद होने के बाद धीरज ने पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और 3 बच्चियों को बेसहारा छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक, थाना जगदीशपुरा अन्तर्गत आवास विकास सेक्टर चार के निवासी संजय श्रीवास्तव की बेटी नेहा का प्रेम प्रसंग मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र निवासी धीरज उर्फ धीरू से हो गया था। इसके बाद दोनों ने आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली थी और आवास विकास के सेक्टर सात में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। इस दौरान उनके तीन बेटियां हुई। शादी से नाखुश मायका पक्ष घर के निकट होने के बाद भी 11 साल से उन लोगों से कोई संबंध नहीं रखता था।बीती रात पति पत्नी में विवाद होने के बाद धीरज ने पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बच्चियों ने जब मां को देखा तो पिता ने मां की तबियत खराब होने के चलते इंजेक्शन लगाने की बात कही और मां के सुबह उठने का बहाना कर उन्हें सुला दिया और छत से फरार हो गया। सुबह साढ़े नौ बजे जब बच्चियों के हिलाने पर मां नहीं उठी तब सबको हत्या की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी गयी पत्नी की हत्या के बाद आरोपी धीरज फरार हो गया है। ससुर संजय का कहना है कि बच्चियों को धीरज का परिवार रखेगा। हमने तो 11 साल बाद आज इनका मुंह देखा है। हम इनसे कोई मतलब नहीं रखते थे। धीरज का परिवार भी उसकी बेटियों को रखने को तैयार नहीं हो रहा है। ऐसे में पुलिस बच्चियों को धीरज के परिवार वालो को देने के प्रयास कर रही है।वहीं लड़की पक्ष का आरोप है कि धीरज पर गोवर्धन थाने से लूट व हत्या के केस दर्ज थे और इसीलिए वो बेटी को शादी से मना कर रहे थे पर बेटी ने जिद में आकर शादी कर ली।आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं