ब्रेकिंग न्यूज

केन्द्रीय बजट में सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान.आम बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग करेगा प्रशस्त : जनपद प्रभारी मंत्री


सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ,विधायक सूर्यभान सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार आदि की उपस्थित में शहर के जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में केन्द्रीय आम बजट 2021- 22 की खूबियों को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविद-19 की विषम परिस्थिति मे जो बजट 2021-22 पेश किया है , उसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है.यह बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने का रास्ता प्रशस्त करेगा।उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के इस बजट में स्वास्थ्य,शिक्षा, कृषि, बुनियादी संरचनाओं का विकास,सड़क परिवहन , रक्षा ,सुरक्षा , रोजगार सृजन सहित भारत को आर्थिक शक्ति बनाने का सुदृढ़ आधार दिया है. यह सभी का बजट है, सभी के लिए बजट है. हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार उज्जवला योजना में अब तक आठ करोड़ महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं. वहीं इस योजना का विस्तार करते हुए एक करोड़ नए लाभार्थी महिलाओं को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है. वहीं वन नेशन वन राशन कार्ड को 32 राज्यों में लागू किया जाएगा.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बजट को पिछले वर्ष की तुलना में 137 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 94000 करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ करने का प्रावधान बजट में रखा गया है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य पर बढ़ते हुए किसानों उपज की लागत से डेढ़ गुना एमएसपी देने का प्रावधान बजट में सरकार ने रखा है. कृषि ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाने के लिए पिछले बजट की तुलना में 10% की बढ़ोतरी करते हुए सरकार ने इसे 16.5 लाख करोड़ किया है.उन्होंने कहा कि पहले से चल रही 15 हजार नए स्कूलों को आदर्श स्कूल की तर्ज पर कायाकल्प करने का प्रावधान रखा गया है. सरकार ने सड़क परिवहन और राजमार्ग के लिए एक लाख अट्ठारह हजार करोड़ का प्रावधान किया है. इससे सड़क ढांचे के विस्तार की गति और तेज होगी. उन्होंने कहा कि बजट 2021-22 में रक्षा क्षेत्र के लिए पिछले वर्ष की तुलना में सरकार द्वारा बजट में बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में 20 हजार करोड़ के निवेश, बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 74% तक बढ़ाने तथा स्टार्टअप के लिए प्रक्रिया को और सरल बनाने के प्रस्ताव रखे हैं. इसके साथ ही 75 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स रिटर्न भरने में छूट दिए जाने का निर्णय किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा पुणे की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी वायरोलॉजी लैबस्थापित होगी।ताकि भविष्य में उत्तर प्रदेश महामारी से निपट सकेगा।उन्होंने कहा अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की तर्ज पर 100 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का  उच्चीकरण एवंसौंदर्यीकरण होगा।उन्होंने कहा सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या संतुलित करने व विशेषज्ञों को लाने के लिए  नीतिगत बदलाव किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि मालगाड़ियों के लिए अलग से रेलवे ट्रैक तैयार किया जा रहा है,जिससे भविष्य में यात्री गाड़ियां प्रभावित नही होगी।जनजातीय क्षेत्रों में 750 एकलव्य स्कूल एवं 100 सैनिक स्कूल खोले जायेंगे। देश का विकास गांवो से होता है इसीलिए बजट को 30 हजार करोड़ से बढाकर 40 हजार करोड़ किया गया है।बीमारियों पर रोकथाम देश में 15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर्स का गठन किया जाएगा. प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री बबिता तिवारी,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, जिला सह प्रवक्ता अशोक सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं