ब्रेकिंग न्यूज

छात्रा को उसे ट्यूशन पढ़ाने वाला अध्यापक भगा ले गया

 


लखनऊ। मामला उत्तर प्रदेश जौनपुर का कक्षा सात में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसे ट्यूशन पढ़ाने वाला अध्यापक ले भागा। लड़की के पिता ने  अध्यापक  के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि आरोपी का असली नाम पता किसी को नहीं मालूम है। उसके मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा सात में पढ़ने वाली किशोरी घर के पास ही स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ती थी। विद्यालय में डेविड  नाम का एक अध्यापक था। जिसके यहा उक्त छात्रा कोचिंग पढ़ने जाती थी। आरोप है कि बीती रात अध्यापक उसे भगा ले गया।  हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी अध्यापक का पता विद्यालय के मैनेजर को भी मालूम नहीं है जिसमें रहकर वह पढ़ा रहा था। किशोरी के परिजनों के मुताबिक वह लाकडाउन में यहां आया था और विद्यालय के मैनेजर ने उसे अपने यहां बिना किसी जांच पड़ताल के रख लिया और उससे अध्यापन कार्य कराने लगे। मैनेजर के पास केवल उसका मोबाईल नंबर और दस रूपये के स्टाम्प पेपर वाली एग्रीमेंट डीड पर एक पासपोर्ट साइज का फोटो है। आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं