उन्नाव में नाना के घर रह रही नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म
लखनऊ।उन्नाव में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में नाना के घर रह रही चौदह वर्षीय किशोरी ने गुरुवार सुबह अस्पताल में शिशु को जन्म दिया। इसके बाद नाना ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोसी उसकी नातिन का शारीरिक शोषण करता था । पुलिस ने तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।नाना ने तहरीर में बताया है कि वह एक गोदाम में काम करते हैं। उनकी गैर मौजूदगी में पड़ोस में रहने वाला युवक भोला घर में कूदकर आता और उनकी नातिन के साथ गलत काम करता था, जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई। गुरुवार सुबह नातिन को प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल पर भर्ती कराया, जहां उसने एक शिशु को जन्म दिया। नाना का कहना है कि लोकलाज के डर और भोला की धमकी देने की वजह से पुलिस में सूचना नहीं दी। रिपोर्ट दर्जकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं