पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो राम सहाय यादव किसान विचार गोष्ठी में गिनाई सपा की उपलब्धियां
सुलतानपुर।समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशानुसार जयसिंहपुर विधानसभा स्थित आवास पर किसान विचार गोष्ठी आयोजित कर गिनाई सपा की उपलब्धियां।कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान व पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष श्री यादव ने किसानों व पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के शासनकाल में किसान नौजवान युवा व्यापारी सभी खुशहाल थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक से बढ़कर एक महत्वाकांक्षी व साहसिक योजनाओं की शुरुआत की थी।चाहे वह महिलाओं की सुरक्षा हो या फिर कानून व्यवस्था की।उन्होंनेकहा कि छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण किया गया ।प्रदेश की बेटियां गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती थी उन बेटियों को कन्या विद्याधन, जैसी सुविधा दी गई। वहीं स्वास्थ्य चिकित्सा पर भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तरजीह देते हुए 108 ,102 एंबुलेंस उपलब्ध कराई प्रदेश की पुलिस को अपराध पर नियंत्रण करने के लिए डायल-100 नंबर जैसी योजना चलाई ।ऐसे ही तमाम अनगिनत कार्य समाजवादी पार्टी ने पिछले 5 सालों में किया था । पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर रामसहाय यादव ने कहा कि कृषि बिल को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर तंज कसा और कहा कि देशभर के किसान सड़क पर है काले कानून को लागू कर किसानों से उनका मालिकाना हक छीना जा रहा है ।समाजवादी लोग इस कानून को नहीं मानेंगे और प्रदेश व केंद्र सरकार इस काले कानून को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़क से लेकर संसद तक इसका विरोध करते रहेंगे।उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि किसान आज अपने अनाज के दाम आधे दाम बेचने के लिए विवश किए जा रहे हैं ।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सूर्य लाल यादव ,तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश प्रसाद सिंह, जिला पंचायत सदस्य गोकर्ण विजय यादव ,पूर्व बीडीसी सदस्य शिव मूरत यादव ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामानंद यादव, शिव सहाय यादव ,चिंतामणि यादव ,फिरतू विश्वकर्मा,हौसला पाल ,केस नारायण हरिजन, रामसूरत यादव, श्रीनिवास यादव ,ध्रुव यादव ,अरविंद यादव ,पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार यादव ,पंकज यादव ,बबलू समेतसाथी उपस्थित रहे।संचालन डॉ श्रवण कुमार यादव ने किया। इस मौके पर नरेंद्र प्रताप यादव ,अखिलेन्द्र विश्वकर्मा, मुख्तार अहमद फौजी ,मज़हर अहमद, हसनैन अहमद ,राम बदल शुक्ला, धर्मेन्द्र कोरी, भगौती पाल ,अवनीश यादव, दशरथ यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं