ब्रेकिंग न्यूज

छटवीं बार राज्य सभा के सदस्य के रूप में लेंगे शपथ

 


प्रो● राम गोपाल यादव ने बीएम यादव को भेजा सन्देश

सुल्तानपुर ।राज्यसभा में आज दोपहर 12:00 बजे शपथ लेने का संदेश प्रोफेसर रामगोपाल ने तमाम सपाइयों को संदेश भेजा है ।इसी क्रम में इसौली विधानसभा व अखिलेश यादव की युवा टीम का हिस्सा माने जाने वाले बीएम यादव को भी संदेश मिला ।बीएम यादव लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं।जिसको लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव का उनको बराबर आशीर्वाद मिलता रहा है ।आज शपथ लेने का संदेश राज्यसभा टीवी द्वारा प्रसारित होगा ।बीएम यादव ने कहा है कि यह गौरव प्राप्त होगा कि छठवीं बार हम सब शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साक्षी होंगे । श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विद्वान व चाणक्य कहे जाने वाले प्रोफेसर साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं ।बीएम यादव ने सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी की ओर से समस्त जनपद वासियों को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं